
सुबह कोचिंग सेंटर के ऑफिस जाने के लिए निकले तब हुई जानकारी
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर निवासी सपा नेता कलीमुद्दीन ने बताया कि वह राजेंद्रनगर में स्थित ओमेगा क्लासेस के डॉयरेक्टर भी है। यहां नीट की तैयारी कराई जाती है। मंगलवार रात उन्होंने मुंशी नगर स्थित अपने आवास पर स्कॉर्पियो खड़ी की थी। रात एक बजे चोर स्कॉर्पियो चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह आठ बजे अपने कोचिंग सेंटर के ऑफिस जाने के लिए निकले तब उन्हें कार चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने इज्जतनगर थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कार पिछले साल खरीदी थी। इसकी कीमत उन्होंने करीब 20 लाख बताई है। सपा नेता ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब उन्हें पता चला कि चोर स्विफ्ट से आए थे। कितने चोर थे ये पता नहीं चल पाया। चोरी के बाद आगे स्विफ्ट और पीछे-पीछे उनकी स्कॉर्पियो जाती दिख रही है।
मालियो की पुलिया तक मिली आखरी लोकेशन
सपा नेता और पुलिस ने जब शहर के कैमरे खंगाले तब पता चला कि चोर स्कॉर्पियो चोरी कर बैरियर टू, फनसिटी, सेटेलाइट होते हुए मालियो की पुलिया के पास पहुंचे। आखरी लोकेशन चोरों की यही तक मिली है। पुलिस कार को तलाश करने का प्रयास कर रही है।
Published on:
13 Jul 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
