
बहेड़ी की पूर्व चेयरमैन ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस को सौंपा वीडियो
बहेड़ी के रहने वाले नसीम अहमद की पत्नी पूर्व चेयरमैन फौजुल अजीम ने पुलिस को बताया कि वह सपा से अध्यक्ष पद की टिकट की दावेदार थीं। उनका नाम फाइनल हुआ। लेकिन बाद में टिकट किसी दूसरे प्रत्याशी को दिया गया। जिस पर फौजुल ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। नसीम ने पुलिस को बताया कि निकाय चुनाव में वह वोट मांगने के लिए क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान शहजाद और तारिक ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। उस समय घर में उनके समर्थकों ने शहजाद को तमंचे समेत पकड़ लिया, जबकि तारिक फरार हो गया था। पूछताछ में शहजाद ने स्वीकार किया कि सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व अध्यक्ष अंजुम राशिद ने हत्या की सुपारी दी थी। इमरान ने सुपारी के रुपए दिलाये हैं।
आईजी से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले की शिकायत पहले थाना पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नसीम अहमद ने मामले की शिकायत आईजी डॉक्टर राकेश सिंह से की। आईजी के निर्देश पर बहेड़ी थाने में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर्रहमान, शहजाद, तारिक लाड़ी, अंजुम रसीद और इमरान अकेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने वीडियो पुलिस को दिया है। पुलिस इस वीडियो के तथ्यों की जांच कर रही है। इसके बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Sept 2023 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
