21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी बरेली ने किया सेल का उदघाटन, मौत तक अपराधियों का पीछा करेगा क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क

अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनकी निगरानी के लिए बरेली पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। सोमवार को एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उनकी निगरानी के लिए बरेली पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। सोमवार को एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का शुभारंभ किया। सेल मौत होने तक अपराधियों का पीछा करेगा।

क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के जरिए रोके जाएंगे अपराध

एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के जरिए हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध, गौ तस्करी, टप्पेबाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोरी, चैन स्नेचिंग, अवैध शराब, और पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह सेल अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेगा और उनकी गतिविधियों की निगरानी कर अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगा।

एसपी सिटी व क्राइम समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन हरमीत सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस पहल को अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। अपराधियों का व्यापक डेटाबेस तैयार करना। सत्यापन और निगरानी को मजबूत बनाना। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना। अपराध नियंत्रण के माध्यम से जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग