
25 हजार की इनामी लेडी डॉन को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम
बरेली। यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने बारादरी थाना क्षेत्र से 25 हजार की इनामी लेडी डॉन रति गुप्ता को गिरफ्तार किया है। रति अपने साथियों के साथ हाइवे पर गाड़ियों में लिफ्ट लेकर उन्हें लूटने की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस इसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि ये लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रही थी। रति पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
ये भी पढ़ें
किराए के मकान में रह रही थी लेडी डॉन
एसटीएफ एसएसपी ने रति गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ बरेली यूनिट के इंस्पेक्टर अजयपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। एसटीएफ की जांच के दौरान पता चला कि पक्का कटरा जिला शाजहांपुर की रहने वाली रति गुप्ता बारादरी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी फाइक इन्क्लेव में मेराज के मकान में किराए पर रह रही है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने बारादरी पुलिस के साथ मेराज के मकान पर छापा मारकर रति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और रति को बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें
हरदोई से लूटी थी लग्जरी गाड़ी
पुलिस की पूछताछ में रति ने बताया कि 28 जनवरी 2018 को इसने हरदोई में एक लग्जरी गाड़ी को लिफ्ट लेने के बहाने रोक लिया। गाड़ी रुकते ही वो और उसके दो साथी मुसर्रत और इंद्रेश गाड़ी में बैठ गए। रास्ते में ढाबे पर खाना खाने के बहाने गाड़ी को रुकवा लिया और चालक के खाने में नशीला पदार्थ मिला उसे खिला दिया। जिससे चालक बेहोश हो गया और चालक को बीमार बता कर गाड़ी में लाद कर ले गए कुछ दूर आगे जाने के बाद चालक को सड़क किनारे फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। गाड़ी में जीपीएस लगा होने की वजह से उसके साथी पकड़े गए। तभी से वो इधर उधर छिप कर रह रही थी।
Published on:
24 Jun 2019 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
