21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क व टाइल्स निर्माण में गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई, राजीव ट्रेडर्स पर नगर आयुक्त ने लगाया ₹2 लाख का जुर्माना

बरेली। नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गुरुवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने एनसीएपी (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) और निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण में गंभीर खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था राजीव ट्रेडर्स पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया और साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गुरुवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने एनसीएपी (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) और निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण में गंभीर खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था राजीव ट्रेडर्स पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया और साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

संजय नगर में खराब सड़क निर्माण पर एक्शन

नगर आयुक्त ने वार्ड-14 संजय नगर के मुख्य मार्ग—श्रेया चारात घर से पीएनबी बैंक, दुर्गा नगर होते हुए तुलाशेरपुर चौराहे तक आरसीसी रोड और इंटरलॉकिंग साइड पटरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर कई जगह दरारें (क्रैक्स) मिलीं और फिनिशिंग भी बेहद खराब पाई गई।

साथ ही, टाइल्स की गुणवत्ता भी जांच में मानक से कमतर मिली। इसके चलते निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी राजीव ट्रेडर्स पर जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में भी कार्य में लापरवाही मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एनसीएपी कार्यों में भी लापरवाही उजागर

नगर आयुक्त ने रामपुर रोड पर डिवाइडर और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों की भी समीक्षा की। पौधे सूखे मिले और कई स्थानों पर ग्रिल टूटी हुई पाई गई। जबकि इनकी देखरेख का जिम्मा भी राजीव ट्रेडर्स को सौंपा गया था। साफ तौर पर एजेंसी में मेंटेनेंस को लेकर लापरवाही सामने आई।

अन्य वार्डों में भी मिली खामियां

इसके अलावा नगर आयुक्त ने वार्ड-47 किला छावनी में सीसी रोड व टाइल्स पटरी निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जहां गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए गए।
एक्सईएन राजीव कुमार राठी को टाइल्स की गुणवत्ता की जांच कराने को कहा गया है।

सफाई व्यवस्था और शौचालयों में भी गड़बड़ी

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने एयरपोर्ट से डेलापोर रोड, मेगा सिटी के पास, संजयनगर, किला छावनी, पीलीभीत वाईपास रोड पर सफाई व्यवस्था को बेहद खराब पाया। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तीन दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

सार्वजनिक शौचालयों के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को स्थिति में तत्काल सुधार के निर्देश दिए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग