
बरेली। मोबाइल लूटने वाले गैंग का सुभाषनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल, 2520 रुपये, दो चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
ग्राहक बन कर गई सुभाषनगर पुलिस, पकड़े गए लुटेरे
इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश राय ने बताया कि मोबाइल लुटेरों की सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर गई। सिटी शमशान भूमि के पास मोबाइल बेचने की तलाश में लुटेरे खड़े थे। पुलिस ने उन्हें लूटे गये मोबाइल के साथ दबोच लिया। इसमें सुभाषनगर के मढ़ीनाथ के रहने वाले विकास उर्फ विक्कू, नेकपुर के रहने वाले विक्की पुत्र अशोक, नेकपुर ट्रांसफार्मर के पास रहने वाले रोहित पुत्र ओमकार, संजयनगर के रहने वाले गंगाधर पुत्र राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
19 जुलाई को लूटा गया था मोबाइल, पुलिस ने किया बरामद
इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने बताया कि हाफिजगंज में रिठौरा के रहने वाले उमेंद्र पुत्र तुलाराम का मोबाइल और 340 रुपये 19 जुलाई को लूट गए थे। इसका मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा कुंवरपुर के रहने वाले देवांश कसौधन का सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल और 520 रुपये चाकू दिखाकर लूट लिये गए थे। दोनों मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरों के पास मोबाइल और रुपये बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस को अलर्ट किया गया है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
06 Aug 2024 08:06 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
