1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 मई से बरेली से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेने, मथुरा, जयपुर समेत कई पर्यटक स्थलों का सफर होगा आसान

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लालकुआं से राजकोट के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा 18 मई से शुरू होकर 29 जून, 2025 तक कुल सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।

1 minute read
Google source verification

बरेली। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लालकुआं से राजकोट के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष सेवा 18 मई से शुरू होकर 29 जून, 2025 तक कुल सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।

लालकुआं से राजकोट के लिए ट्रेन संख्या 05045 प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.10 बजे रवाना होगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन शाम 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05046 राजकोट से हर सोमवार रात 22.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

लालकुआं से राजकोट तक ऐसे होगा संचालन

रेलवे के अनुसार ट्रेन लालकुआं से प्रस्थान करने के बाद किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाणा, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर होते हुए राजकोट पहुंचेगी।

राजकोट से लालकुआं तक का सफर

इसी प्रकार, वापसी मार्ग में यह ट्रेन वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरों शूकर, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा होते हुए लालकुआं लौटेगी।

18 कोच की होगी ये विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन के अनुसार इस विशेष गाड़ी में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें दो एसएलआरडी, 10 स्लीपर श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का कोच शामिल होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर आरक्षण कराएं और सफर के दौरान रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।