21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर सिटी : माफिया एलायंस ने पार्टनर केजी कंस्ट्रक्शन को ट्रांसफर किए थे 3.35 करोड़, कसेगा शिकंजा

बरेली। भूमाफिया एलायंस बिल्डर ने सुपर सिटी कॉलोनी के प्लाटों की खरीद-फरोख्त में अपने पार्टनर के जी कंस्ट्रक्शंस को 31 मार्च 2005 को 3.35 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। इस मामले की शिकायत एडीजी और एसएसपी से की गई है। केजी कंस्ट्रक्शंस के मालिकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। क्राइम ब्रांच ने बीडीए से रिपोर्ट मांगी है।

2 min read
Google source verification
super_city.jpg


सुपर सिटी कॉलोनी में 45 प्लाटों का किया गया था फर्जीवाड़ा


सुपर सिटी कॉलोनी में 38ए/2003, और 522/2006 दो मानचित्र बरेली विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराए गए थे। इसमें एलायंस ने केजी कंस्ट्रक्शंस के साथ मिलकर 45 प्लाटों में फर्जीवाड़ा किया। एलायंस ने अनिल को प्लाट बेच दिया। जबकि प्लाट ओमवती का था। ओमवती ने इसकी रजिस्ट्री एके सिंह को कराई। वहां मकान एके सिंह का बना हुआ है। इस तरह के कई मामले सुपर सिटी कॉलोनी में हैं। जिनके साथ धोखाधड़ी की गई।


26 मई 18 को मुख्यमंत्री के आदेश पर बारादरी थाने में हुई थी एफआईआर, लग चुकी चार्जशीट

26 मई 2018 को मुख्यमंत्री के आदेश पर सुपर सिटी कॉलोनी में हुए फर्जीवाड़े की रिपोर्ट सुभाष झा की ओर से थाना बारादरी में दर्ज की गई थी। इस मामले में 109 क्रेता विक्रेता ओं की सूची है। इनके साथ बिल्डरों ने धोखाधड़ी की। मुकदमे की विवेचना पहले बारादरी थाने के दरोगा कुलदीप कुमार ने की। कुलदीप कुमार ने मुकदमे में एलायंस भूमाफिया अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, युवराज सिंह, सतवीर सिंह, अमनदीप सिंह, हनी भाटिया, केजी कंस्ट्रक्शंस के मालिक गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह को आरोपी बनाया। इसके बाद मुकदमे की विवेचना बारादरी थाने के दरोगा सुभाष मावी ने की। उन्होंने आरोपियों को 41 सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया।

क्राइम ब्रांच ने लगाई थी फाइनल रिपोर्ट, दोबारा से शुरू हुई विवेचना, बढ़ीं धाराएं, होगी गिरफ्तारी


मुकदमे की विवेचना को 2021 में क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने विवेचना के दौरान मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट निरस्त कर अग्रिम विवेचना कराने का आदेश दिया। इसके बाद मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक एलायंस बिल्डर के डायरेक्टर अरविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, युवराज सिंह, सतवीर सिंह, अमनदीप सिंह, हनी भाटिया को आरोपी ठहराया गया है। मुकदमे में 420 406 के अलावा 467 468 और 471 की धाराओं का समावेश किया गया है। जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।


बीडीए रिपोर्ट आने के बाद केजी कंस्ट्रक्शंस के मालिक बिल्डर और शराब कारोबारियों पर होगी कार्रवाई


सुपर सिटी कॉलोनी में रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव सुभाष चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एडीजी पीसी मीना और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है। क्राइम ब्रांच ने केजी कंस्ट्रक्शन द्वारा ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास सुपर सिटी कॉलोनी में पास कराए नक्शे और प्लाटों के आवंटन की रिपोर्ट बरेली विकास प्राधिकरण से मांगी है। बरेली विकास प्राधिकरण से रिपोर्ट आने के बाद केजी कंस्ट्रक्शंस के मालिक हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, राधेश्याम एनक्लेव के रहने वाले शराब कारोबारी घीसू खां और फिरोज खान को भी आरोपी बनाया जाएगा। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि मामले में बीडीए से रिपोर्ट तलब की गई है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। एलाइंस बिल्डर के साथ केजी कंस्ट्रक्शन ने एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट में बतौर पार्टनर घीसू खान, फिरोज खान, हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के नाम दर्ज हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग