
Swara Bhaskar Movie: स्वरा भास्कर ने अपनी इस फिल्म को बेहद ही ख़ास बताया है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म इसीलिए खास है क्योंकि इसमें मैंने पहली बार एक ही प्रोजेक्ट में इतने सारे कैरेक्टरों की भूमिका निभाई है। आठ अलग-अलग फीमेल कैरेक्टर बनाना, जो अपने-आप में बिल्कुल जुदा और खास हों लेकिन साथ ही उनके वुमनहूड और अनुभव को एक साथ जोड़ सकें, वाकई मुश्किल था। मैं पहली बार छत्तीसगढ़ में शूटिंग कर रही थी जो अपनी खूबसूरती और विविधता के मामले में आंखें खोलने वाला था।
यूपी समेत कई अन्य राज्यों की गृहणी के रूप में आएगी नजर
इस फिल्म में स्वरा भास्कर विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और अन्य का प्रतिनिधित्व करने वाली गृहिणी की भूमिका में नजर आएंगी। खबर ये भी आ रही है कि स्वरा ने फिल्म के लिए अपनी नाक भी छिदवा ली। फिल्म के डायरेक्टर मनीष किशोर ने एक बयान में कहा, यह एक बहुत ही कॉपेलिंग कहानी है। वास्तव में यह देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की कहानियों का एक संग्रह है जो बाधाओं को चुनौती देते हुए खुद को चुनौती देती हैं।
Updated on:
24 May 2023 09:55 pm
Published on:
24 May 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
