
माफिया के प्रकरणों में कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रैल माह के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिन्हित माफिया के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।
कार्यों में प्रगति लाए, किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए
डीएम ने अभियोजकों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाए और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रूद्रेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अभियोजक गण एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Published on:
26 May 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
