27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर, गबन मामलों में दिलचस्पी लेकर त्वरित सजा दिलाएं : डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट एवं गबन के मामलों में अधिक से अधिक रूचि लेकर सजा दिलाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
dm_1_1.jpg


माफिया के प्रकरणों में कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रैल माह के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिन्हित माफिया के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यों में प्रगति लाए, किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए

डीएम ने अभियोजकों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाए और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रूद्रेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अभियोजक गण एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग