
कोर्ट में हाजिरी होने, गिरफ्तारी देने को तैयार हूं
इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा वीडियो में बोलते हुए कहे रहे हैं कि मुझे भगोड़ा करके बदनाम किया जा रहा है। इससे लोगों में बेचैनी है। इसलिए मजबूरन मैंने हॉस्पिटल से छुटटी ली है। डाक्टरों ने सख्त हिदायत दी है कि जब तक ओपन हार्ट न हो जाए बेड रेस्ट करेंगे। मगर लोगों के दिलों में गुस्सा है। वो निराश और परेशान हो रहे हैं। उनकी परेशानी को दूर करने के लिए मैने अस्पताल से छुट्टी ली है। मौलाना ने कहा कि मैं हर वक्त तैयार हूं, मुझ पर कोई जवाबदेही बनती है तो हर वक्त हाजिर हूं। कोर्ट में हाजिरी होने, गिरफ्तारी देने को तैयार हूं। मै फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हूं। अगर आपको मुख्तार अंसारी की तरह जेल में डालकर जहर देकर मारना है आपका मकसद है तो इसके लिए तैयार हूं।
हम भागने वाले नहीं तकलीफों का सामना करने वाले हैं
मौलाना तौकीर वीडियो में बोल रहे हैं कि हम भागने वाले नहीं तकलीफों का सामना करने वाले हैं। ईमानदारी से काम होगा तो हम सहयोग करेंगे और अगर बेईमानी की जाएगी तो हम इसकी इजाजत नहीं देंगे। मौलाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है। लेकिन न्यायपालिका के कुछ अपने लाचल की वजह से धर्म पर फैसला दे रहे हैं। उन्हें लालच है उन्हें राज्यपाल बन जाएंगे या राज्यसभा मिल जाएगी। लोकसभा का टिकट मिल जाएगा। इस लालच से काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से अपील या गुजारिश करता हूं इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। पूरे मुल्क का विश्वास बचा है तो सुप्रीम कोर्ट पर है। वहीं से हमें न्याय मिल सकता है।
मुख्तार अंसारी को जहर देकर मरवाया, दर्ज हो 302 का मुकदमा
मौलाना तौकीर ने कहा मेरी आवाज को दबाने, मुझे गिरफ्तार करने और झूठे इल्जाम लगाने जैसी तमाम कोशिश हो रही हैं। अल्लाह जानता है मैंने कोई अपराध नहीं किया है। ईमानदारी से न्याय, लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत की बात करता हूं। कुछ लोग संविधान को बदल देना चाहते हैं उनके निशाने पर मैं हूं। एक मंच से गृहमंत्री ने बयान दिया था कि हमने निजाम से मुक्ति दिलाई है। नसीमुद्दीन और आजम खां से निजात दिलाई। अतीक, अशरफ से निजात दिलाई। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को भी इस बयानबाजी पर संज्ञान लेना चाहिए। मगर संज्ञान मुझ पर लिया जा रहा है। मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे लगा दिए जाएंगे। मुख्तार अंसारी प्रकरण पर 302 का मुकदमा दर्ज हो और जेल भेजा जाना चाहिए। मौलाना ने कहा कि मुझे मुख्तार की तरह जहर देकर मार डालो या अतीक, अशरफ की तरह अपने गुंडों से पुलिस की मौजूदगी में गोली मरवा दो।
Published on:
03 Apr 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
