
Teasing a teacher: बरेली में 7वीं में पढ़ने वाली दलित छात्रा ने अपने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि टीचने क्लासरूप में बंद करके छेड़खानी शुरू कर दी। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। टीचर पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। आरोपी टीचर सस्पेंड हो गया। वह फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
टीचर पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामला सीबीगंज क्षेत्र के एक स्कूल का है। पुलिस के जांच में पता चला की आरोपी टीचर पहले भी इस तरह के काम कर चुका है। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि जांच कमेटी का गठन किया गया था। दो महिला टीचरों को स्कूल में भेज कर जांच कराई गई, जांच के दौरान टीचर पर लगे सभी आरोप सही पाए गए। कुछ छात्राओ के बयान भी लिए गए हैं, टीचर को निलंबित कर दिया है और जांच में यह भी पाया गया है कि टीचर ने इससे पहले भी कई छात्राओं के साथ घटना को अंजाम दिया था।
Published on:
19 Sept 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
