12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली

वह तड़पता रहा और जान बचाने की गुहार लगाता रहा, मौत से पहले का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

ये व्यक्ति कुछ देर पहले तक जिंदा था। सड़क पर तड़प रहा था और जान बचाने की गुहार लगा रहा था लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे।  

Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

May 16, 2018

बरेली। स्कूल से घर जा रहे शिक्षक को जेसीबी ने टक्कर मार दी जिससे अध्यापक बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग उसकी मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने भी पूछताछ शुरू कर दी लेकिन अध्यापक को अस्पताल ले जाने की कोशिश किसी ने नहीं की बाद में एक महिला ने अध्यापक की मदद की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।

स्कूल से लौटते समय हुए घायल

अलीगंज के रहने वाले अहमद मझगांव के प्राथमिक विद्यालय में उर्दू के सहायक अध्यापक थे।स्कूल से वापस लौटते समय बिसारतगंज के शिवनगर गांव के पास उनकी स्कूटी में जेसीबी ने टक्कर मार दी जिससे इश्तेकार वहीं गिर गए और उनके सिर में गम्भीर चोटे आई वहीं टक्कर मारने के बाद जेसीबी का चालक जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

लोग बनाते रहे वीडियो

इश्तेकार के घायल होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोग वहां पर वीडियो बनाते रहे और शिक्षक से उसका नाम पता पूछते रहे और शिक्षक उनसे मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहींं की बाद में पहुंंची पुलिस ने भी उससे पूछताछ की और उसके जानने वालों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अध्यापक की मौत हो गई।

तो बच जाती जान

अगर अध्यापक को समय रहते इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती लेकिन लोगों ने उसकी मदद करने के बजाए सिर्फ वीडियो बनाया जिसके कारण अध्यापक को अस्पताल ले जाने में देर हो गई और अध्यापक की मौत हो गई।