
बिसौली रोड पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने दबोचा
आंवला थाने के एसआई अतरपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। बिसौली अड्डे पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मनौना की तरफ से आंवला की तरफ पैदल आ रहा है। उसके पास नकली नोट है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिसौली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास मनौना गांव के हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 100-100 के 28 नोट बरामद हुए। जांच में पता चला कि नोट नकली है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली खजूरी में सिलाई का काम करता था। वहां से वह अपने गांव मनौना आया।
नकली नोटो से पिया असली जूस
टेलर ने चार हजार रुपये के नकली नोट दिल्ली में कादिर से लिए थे। वह उसके सिलाई के कारखाने में काम करता है। उसने कहा था कि यह नोट देहात में चला देना। अगर चल गए तो पैसे आधे-आधे कर लेंगे। नहीं तो यह पैसे उसको वापस कर देना। वह 1200 रुपये अलग-अलग दुकानों पर चला चुका है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Published on:
10 Jun 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
