हाफिजगंज थाना क्षेत्र में छात्र से बाइक और मोबाइल लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल प्रमोद उर्फ पकौड़ी और उसके साथी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी प्रशांत पटेल मौके से भाग निकला।
बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में छात्र से बाइक और मोबाइल लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल प्रमोद उर्फ पकौड़ी और उसके साथी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी प्रशांत पटेल मौके से भाग निकला।
यह वारदात 12 जून को हुई थी, जब जासपुर गांव निवासी श्यामाचरण के नाती जतिन से बाइक चलाते समय तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसकी बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया था। पीड़ित परिवार ने हाफिजगंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस गुलड़िया मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में प्रमोद के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। उसके साथी सन्नी कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी प्रशांत पटेल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
तीनों आरोपी बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पुन्नापुर गांव के रहने वाले हैं। पकड़े गए प्रमोद उर्फ पकौड़ी के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। घायल बदमाश का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।