
बरेली। युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
फतेहगंज पश्चिमी निवासी एक महिला ने 24 फरवरी को प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक शोरूम में काम करती थी। इसी दौरान बारादरी थाना क्षेत्र में मौर्य मंदिर के पास रहने वाला अतुल उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। बाद में अतुल के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, लेकिन इसके बावजूद वह युवती को लगातार परेशान करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि अतुल ने उसकी बेटी को शोरूम के अंदर ही जहर की शीशी लाकर दी। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद युवती गिर पड़ी, लेकिन आरोपी ने उस पर लात मारकर वहां से भाग गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अतुल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
17 Mar 2025 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
