29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़े के ढेर में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरु कर दिए है।

2 min read
Google source verification

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर इलाके में एक कबाड़ बीनने वाले युवक का शव कूड़े के ढेर में पड़ा मिला। युवक की पहचान 20 वर्षीय विनय कुमार पुत्र आनंद कुमार, निवासी मोहल्ला किला, के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के गहरे निशान हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरु कर दिए है।

रविवार को निकला था कबाड़ बीनने, नहीं लौटा घर

परिजनों के अनुसार विनय रोज की तरह रविवार सुबह कबाड़ बीनने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवारवालों ने पहले उसे आसपास के क्षेत्रों में ढूंढ़ा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। रातभर उसकी खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने आजमनगर क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनय घर में सबसे बड़ा था और वह कबाड़ बीनकर किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसके पिता विकलांग हैं और घर में चार छोटे भाई-बहन हैं। विनय की असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच में जुटी पुलिस

कुतुबखाना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में किसी रंजिश या आपसी विवाद की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण और समय का पता चल सकेगा। साथ ही, जांच में मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान की कोशिश की जा रही है।

सीओ सिटी का बयान

इस मामले में सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि युवक के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि उसकी मौत किस कारण हुई, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आ जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग