नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी।
परसाखेड़ा में मतगणना के लिए 64 टेबल और 64 टीम तैयार
21 राउंड की मतगणना में पूरी होगी वोटों की गिनती
बरेली। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी। 650 बूथ नगर निगम क्षेत्र में थे। 21 राउंड में मेयर के वोटो की गिनती पूरी होगी एडीएम ऋतु पुनिया ने बताया कि निगम क्षेत्र में 21 राउंड में सभी जगह के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी। 8 से 9 घंटे में परिणाम सामने आएंगे। शनिवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक परिणाम आने की संभावना है।
64 पार्टियां करेगी वोटों की गिनती
ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए 64 पार्टियों की नियुक्ति की गई है। हर पार्टी में चार सदस्य रहेंगे। बरेली नगर निगम में 1300 ईवीएम हैं। 650 मेयर और 650 में पार्षदों की ईवीएम है। इनकी अलग-अलग गिनती की जाएगी। एक राउंड में करीब 25 से 30 मिनट लगने का अनुमान है। नगर निगम क्षेत्र में 21 राउंड में गिनती पूरी होगी।
आधी रात को स्ट्रांग रूम सील, पीएसी की कस्टडी शुरू
गुरुवार को मतदान के बाद सभी ईवीएम परसाखेड़ा ले जाई गईं। परसाखेड़ा में प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एडीएम ऋतु पुनिया समेत अधिकारियों, 10 प्रत्याशी और उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सील करने के बाद उसे पीएसी के प्लाटून कमांडर के हैंडओवर कर दिया गया। अब स्ट्रांग रूम 13 मई को 7:45 पर खुलेगा। इस दौरान सभी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शनिवार सुबह आठ बजे से ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।