बरेली

शनिवार सुबह आठ बजे खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, शाम पांच बजे तक आएंगे परिणाम

नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी।

2 min read
May 12, 2023


परसाखेड़ा में मतगणना के लिए 64 टेबल और 64 टीम तैयार

21 राउंड की मतगणना में पूरी होगी वोटों की गिनती


बरेली। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा शनिवार सुबह 8 बजे से खुलना शुरू हो जाएगा। किसकी किस्मत चमकेगी, किसके सितारे गर्दिश में होंगे। इसका खुलासा शाम पांच बजे तक हो जायेगा। परसाखेड़ा में नगर निकाय चुनाव की गिनती के लिए 64 टेबल लगाई गई है। 32 टेबल पर मेयर के वोटो की गिनती होगी और 32 टेबल पर पार्षद के वोटों की गिनती की जाएगी। 650 बूथ नगर निगम क्षेत्र में थे। 21 राउंड में मेयर के वोटो की गिनती पूरी होगी एडीएम ऋतु पुनिया ने बताया कि निगम क्षेत्र में 21 राउंड में सभी जगह के वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी। 8 से 9 घंटे में परिणाम सामने आएंगे। शनिवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक परिणाम आने की संभावना है।

64 पार्टियां करेगी वोटों की गिनती

ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए 64 पार्टियों की नियुक्ति की गई है। हर पार्टी में चार सदस्य रहेंगे। बरेली नगर निगम में 1300 ईवीएम हैं। 650 मेयर और 650 में पार्षदों की ईवीएम है। इनकी अलग-अलग गिनती की जाएगी। एक राउंड में करीब 25 से 30 मिनट लगने का अनुमान है। नगर निगम क्षेत्र में 21 राउंड में गिनती पूरी होगी।

आधी रात को स्ट्रांग रूम सील, पीएसी की कस्टडी शुरू

गुरुवार को मतदान के बाद सभी ईवीएम परसाखेड़ा ले जाई गईं। परसाखेड़ा में प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एडीएम ऋतु पुनिया समेत अधिकारियों, 10 प्रत्याशी और उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सील करने के बाद उसे पीएसी के प्लाटून कमांडर के हैंडओवर कर दिया गया। अब स्ट्रांग रूम 13 मई को 7:45 पर खुलेगा। इस दौरान सभी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शनिवार सुबह आठ बजे से ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

Published on:
12 May 2023 01:56 pm
Also Read
View All
शादी का झांसा, नशीला खाना और फिर अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल गैंग ने युवती से ऐंठे लाखों, SSP ने कराई FIR

31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

अगली खबर