
छात्रा को बेहोश होते देख शिक्षकों ने संभाला, परिजनों को दी सूचना
परिषदीय स्कूलों में छह घंटे का समय काटना बच्चों के लिए मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार को ब्लॉक दमखोदा के प्राइमरी स्कूल करनपुर में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा करनपुर गौंटिया निवासी नूर इस्लाम की बेटी जुबी पढ़ते समय आचानक जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। यह देख स्टॉफ के हाथ पैर फूल गए। स्कूल की प्रधाना अध्यापिका पुष्पा समेत अन्य शिक्षकों और रसोइयों ने दौड़कर उसे संभाला और हत्थू पंखे से हवा कर और पानी डालकर उसे होश में लाया गया। सूचना पर उसके परिजन भी स्कूल पहुंच गये और उसे घर ले गए। प्रधाना अध्यापिका ने सूचना ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी को भी भेजी। इसी स्कूल के कक्षा पांच के छात्र महेन्द्रपाल के पुत्र जितेन्द्र को घबराहट होने पर घर भेज दिया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पा ने बताया कि स्कूल मे पंखे लगे हैं लेकिन बिजली न आने से गर्मी में परेशानी हो रही है। वहीं बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने बताया कि गर्मी में दिक्कत तो है शिक्षक बच्चों का ध्यान रखते हुए शिक्षण कार्य करें। इस घटना से बीएसए को अवगत करा दिया गया है।
Published on:
21 Jul 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
