बरेली। हिन्दू देवताओं पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज एफआईआर में पुलिस धारा बढ़ाने की तैयारी में है। वही मुकदमा दर्ज होने के बाद वीरपाल सिंह यादव मीडिया के सामने आए और वायरल हुए वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में छेड़छाड़ करने के बाद उसे वायरल किया गया है। इसके साथ ही वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि उनसे बड़े न वो राम के भक्त है और न भोले के भक्त एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार भी वीरपाल के पक्ष में आ गए और उन्होंने कहा कि अगर वीरपाल की गिरफ्तारी होती है तो समाजवादी पार्टी जेल भर देगी।
ये भी पढ़ें
भाजपा के लिए खास है 29 सितम्बर, पूरे उत्तर प्रदेश में होंगे कार्यक्रम
हम भी राम और भोले के भक्त
मोहर्रम के बाद से शुरू हुए विवाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व जिलाध्यक्ष कूदे और उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच कांवड़ियों और राम एवं शंकर पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसके बाद उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई। इस पर उन्होंने कहा कि वो अपनी बात पर कायम है। उन्होंने कहा कि वो ऐसे कावड़ियों का विरोध करते है जो नशा करके हाथो में तलवारें लेकर निकलते है और हुड़दंग करते है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को राम और भोले का भक्त बताते हुए कहा कि वो हर महीने जागेश्वर धाम जाते है और हर साल बद्रीनाथ जाते है। वीरपाल ने कहा कि उनके घर में भी मंदिर बना हुआ है और गाँव में भी मंदिर बनवाया है। वायरल वीडियो पर सवाल उठाते हुए सफाई दी कि और कहा कि मैने कहा था कि भाजपा के जो नकली राम और भोले है उनका हमे विरोध करना होगा और उनसे हमे मुकाबला करना होगा। लेकिन नकली शब्द और भाजपा उस वीडियो में से हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें
बरेली में बदमाशों के हौसले बुलंद, अब पुलिस लाइन में ही लाखों की चोरी- देखें वीडियो
भगवत ने दी चेतावनी
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार अपनी पार्टी के नेता वीरपाल के समर्थन में आ गए है उन्होंने कहा कि अगर गलत तरीके से वीरपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ जेल जाने को तैयार है और वीरपाल अकेले जेल नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी जेल जाने और लाठी खाने से नहीं डरते उन्होंने कहा कि ऐसे न जाने कितने वीडियो नेताओं के वायरल होते रहते है।
ये भी पढ़ें