scriptताश के पत्तों पर चल रही थी किस्मत की बाजी, देशी कट्टे के साथ जुआ खेलते पकड़े गए 6 खिलाड़ी, मुकदमा दर्ज | The game of luck was being played on playing cards, 6 players were caught gambling with guns | Patrika News
बरेली

ताश के पत्तों पर चल रही थी किस्मत की बाजी, देशी कट्टे के साथ जुआ खेलते पकड़े गए 6 खिलाड़ी, मुकदमा दर्ज

भमोरा पुलिस ने रविवार को देवचरा मंडी बाजार में जुआ खेलते छह युवकों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से ताश के पत्ते, नकद तीन हजार से ज्यादा रुपये, चार मोबाइल और एक कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरेलीMay 26, 2025 / 03:56 pm

Avanish Pandey

जुआ खेलते पकड़े के छह जुआरी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। भमोरा पुलिस ने रविवार को देवचरा मंडी बाजार में जुआ खेलते छह युवकों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से ताश के पत्ते, नकद तीन हजार से ज्यादा रुपये, चार मोबाइल और एक कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

भमोरा इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह टीम के साथ देवचरा मंडी में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जुए में पैसे लगा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से छह युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में सभी ने अपना नाम गांव सिरसा और सिरसा बिछुरैया का निवासी बताया। गिरफ्तार युवकों की पहचान विनोद सिंह, गंगासहाय, हरिराम, राजपाल, प्रेमशंकर और सूरजपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी, 3,020 नकद, चार मोबाइल और एक देशी कट्टा भी जब्त किया है।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। टीम में कांस्टेबल राहुल कुमार, अनिल कुमार, चंद्रपाल और दीपक कुमार भी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News / Bareilly / ताश के पत्तों पर चल रही थी किस्मत की बाजी, देशी कट्टे के साथ जुआ खेलते पकड़े गए 6 खिलाड़ी, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो