29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत के राजा की ऐतिहासिक हवेली बनेगी हेरिटेज क्लासिक होटल, आम आदमी भी कर सकेगा स्टे, उठाएगा लुत्फ

बरेली। पीलीभीत की राजा ललिता प्रसाद हरि प्रसाद हवेली को हेरिटेज क्लासिक होटल बनाने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने बनाया है। यह मंडल का पहला होटल होगा। जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन मिलने के बाद प्रस्ताव को शासन भेजा जाएगा।

2 min read
Google source verification
fdgdsrg.jpeg

हवेली को बीत चुके 105 साल

राजाओं के महल और आजादी से पहले के बने भव्य भवनों को अब हेरिटेज होटल बनाया जा रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से पीलीभीत की हवेली क्लासिक हेरिटेज होटल में तब्दील करने की योजना है। यह संपत्ति राहुल प्रसाद की है। 20 कमरों वाली इस हवेली को राहुल प्रसाद के परदादा राजा ललिता प्रसाद और उनके भाई हरिप्रसाद ने बनाया था। हवेली बने 105 वर्ष गुजरने के बावजूद आज भी उसकी खूबसूरती लोगों को बहुत भाती है। पीलीभीत के अधिकांश लोगों के लिए हवेली में घूमना गर्व की बात होती है। इसमें राहुल प्रसाद का परिवार रहता है। पर्यटन विभाग ने इस प्रस्ताव को बना लिया है। अब इसका निरीक्षण पीलीभीत के डीएम की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी करेगी। कमेटी के अनुमोदन के बाद इसके लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद राज्य स्तरीय समिति प्रस्ताव का अनुमोदित करेगी, जिसके बाद प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। इससे शासन से मिलने वाली छूट शुरू हो जाएगी।

तीन तरह के होते हैं हेरिटेज होटल

पर्यटन विभाग की ओर से तीन तरह के हेरिटेज होटल बनाए जाते हैं, इनमें भवन बनने के वर्ष के साथ उनके कमरों की संख्या का आगणन किया जाता है। इसके अलावा हेरिटेज होटलों में कमरों के साथ ही स्वीमिंग पूल, हेल्थ क्लब, लान टेनिस, गोल्फ आदि होना चाहिए। पर्यटन विभाग ने मंडल के चारों जिलों शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं व पीलीभीत में अब तक सिर्फ एक प्रस्ताव किया है, जो पीलीभीत में है।

पीलीभीत में बनी राजा ललिता प्रसाद हरिप्रसाद हवेली का निरीक्षण करके प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने के भवन स्वामी को कई छूट भी मिलेगी। वहीं, पर्यटको को हवेली में ठहरने का मौका भी मिल सकेगा। - बृजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अविकारी, बरेली परिक्षेत्र

हवेली का निर्माण हमारे परदादा राजा ललिता प्रसाद और उनके भाई हरिप्रसाद ने वर्ष 1915 में कराया था। पर्यटन विभाग का क्लासिक हेरिटेज बनने से इसका संरक्षण और बेहतर हो सकेगा।- राहुल प्रसाद, हवेली मालिक

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग