24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यारी से साग खाने पर जज के ड्राइवर ने बकरी की तोड़ दी टांग, बोला- दो मिनट में जेल भिजवा दूंगा

बरेली। सिविल लाइंस में पड़ोसी की बकरी जज के ड्राइवर की क्यारी से साग खा गई। गुस्से में ड्राइवर के बेटे ने पहले बकरी पर अपने कुत्ते से हमला करवाया फिर ड्राइवर ने डंडा मारकर बकरी की टांग तोड़ दी। धमकाते हुए बोले कि जज का ड्राइवर हूं दो मिनट में फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

less than 1 minute read
Google source verification
kotwali_bareilly.jpg

कोतवाली के सिविल लाइंस का मामला

सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद अनस ने बताया कि घर में कुछ बकरे और बकरियां उन्होंने पाल रखी है। वह पड़ोसी सुमित सिंह मेहरा की क्यारी में थोड़ी देर को घूमने जाती हैं। मंगलवार शाम को हमेशा की तरह बकरियां क्यारी में घूम रही थी जिसमें से दो बकरियां पीछे की दीवार के रास्ते अतुल की क्यारी में चली गई। अतुल के पिता सुभाष एक जज के ड्राइवर है। अतुल ने जब अपनी क्यारी में बकरी को साग खाते हुए देखा तो वह आग बबूला हो गया।

पुलिस ने क्रास में दर्ज की एफआईआर

उसने अपने कुत्ते से बकरी पर हमला कराकर घायल कर दिया। इतने में भी दिल नहीं भरा तो उसके पिता ड्राइवर ने डंडे से बुरी तरह से मारकर बकरी की टांग तोड़ दी। धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी भी टांग तोड़ दूंगा, मैं एक जज का ड्राईवर हूं। तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। वहीं दूसरे पक्ष सुमित ने अनस, उसके पिता बॉबी, उसकी मां के खिलाफ क्रास रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग