
कोतवाली के सिविल लाइंस का मामला
सिविल लाइंस निवासी मोहम्मद अनस ने बताया कि घर में कुछ बकरे और बकरियां उन्होंने पाल रखी है। वह पड़ोसी सुमित सिंह मेहरा की क्यारी में थोड़ी देर को घूमने जाती हैं। मंगलवार शाम को हमेशा की तरह बकरियां क्यारी में घूम रही थी जिसमें से दो बकरियां पीछे की दीवार के रास्ते अतुल की क्यारी में चली गई। अतुल के पिता सुभाष एक जज के ड्राइवर है। अतुल ने जब अपनी क्यारी में बकरी को साग खाते हुए देखा तो वह आग बबूला हो गया।
पुलिस ने क्रास में दर्ज की एफआईआर
उसने अपने कुत्ते से बकरी पर हमला कराकर घायल कर दिया। इतने में भी दिल नहीं भरा तो उसके पिता ड्राइवर ने डंडे से बुरी तरह से मारकर बकरी की टांग तोड़ दी। धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी भी टांग तोड़ दूंगा, मैं एक जज का ड्राईवर हूं। तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते। वहीं दूसरे पक्ष सुमित ने अनस, उसके पिता बॉबी, उसकी मां के खिलाफ क्रास रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
10 Jan 2024 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
