
बरेली। आंवला से समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने संसद में निजी अस्पतालों और स्कूलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल लूट के अड्डे बन चुके हैं,
वहीं निजी स्कूलों में किताबों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।
सांसद मौर्य ने संसद में बताया कि एनसीईआरटी की 65 रुपये की किताब को निजी स्कूलों में 700 रुपये में बेचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर मनमानी किताबें और ड्रेस खरीदने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने सरकार से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की मांग की।
सांसद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की बदहाली के कारण लोग मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज करवाने जाते हैं, जहां मनमाने शुल्क वसूले जाते हैं। उन्होंने मांग की कि बरेली या आंवला में एम्स (AIIMS) की स्थापना की जाए, जिससे लोगों को उचित और सस्ता इलाज मिल सके।
नीरज मौर्य ने जीएसटी (GST) प्रणाली में बदलाव की जरूरत बताते हुए कहा कि व्यापारी इससे परेशान हैं। उन्होंने सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और बाजार में स्थिरता बनी रहे।
उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी और आईटी कंपनियों में हो रही छंटनी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से मांग की कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दी जाए और शहरों में दुकानें आवंटित कर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएं।
नीरज मौर्य ने कहा कि देश का विकास गांवों और प्राइमरी स्कूलों से होकर जाता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्होंने रुपये की गिरती कीमत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस नीति बनानी होगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
25 Mar 2025 09:03 am
Published on:
25 Mar 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
