
बरेली। दवा लेकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद उसकी मौसेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बहनों का अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
देवरनियां थाना क्षेत्र के ग्राम जठिन निवासी 19 वर्षीय नितिन पुत्र विजयपाल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार की शाम वह अपनी दो मौसेरी बहनों को दवा दिलाने के लिए पास के कस्बा बिलासपुर गया था। तीनों लोग बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी देवरनियां के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में नितिन व दोनों बहनें सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। नितिन की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि नितिन परिवार का इकलौता बेटा था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
संबंधित विषय:
Published on:
13 May 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
