बरेली

धर्मांतरण के झूठे आरोप में खुद फंसी शिक्षिका, तबादले के लिए रची थी कहानी, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

बहेड़ी ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका द्वारा धर्मांतरण और मारपीट के लगाए गए सनसनीखेज आरोप झूठे पाए गए हैं। एसएसपी से की गई शिकायत की जांच में सामने आया कि शिक्षिका का मकसद विद्यालय से तबादला कराना था, जिसके लिए उन्होंने कथित रूप से आरोपों की कहानी गढ़ी।

less than 1 minute read
May 28, 2025

बरेली। बहेड़ी ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका द्वारा धर्मांतरण और मारपीट के लगाए गए सनसनीखेज आरोप झूठे पाए गए हैं। एसएसपी से की गई शिकायत की जांच में सामने आया कि शिक्षिका का मकसद विद्यालय से तबादला कराना था, जिसके लिए उन्होंने कथित रूप से आरोपों की कहानी गढ़ी।

मंगलवार को उक्त शिक्षिका ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक पर धर्मांतरण का दबाव बनाने तथा विरोध करने पर 17 मई को विद्यालय परिसर में मारपीट करने का आरोप लगाया था। शिक्षिका ने यह भी कहा कि बहेड़ी थाने में तहरीर देने के बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

एसएसपी के निर्देश पर एसपी उत्तरी ने की मामले की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच का जिम्मा एसपी उत्तरी को सौंपा। जांच के दौरान संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए गए। एसपी उत्तरी ने रिपोर्ट सौंपते हुए स्पष्ट किया कि न तो धर्मांतरण का कोई प्रमाण मिला और न ही मारपीट का। जांच में यह बात सामने आई कि शिक्षिका विद्यालय से तबादला कराना चाहती हैं और इसी मंशा से उन्होंने झूठे आरोप लगाए।

बीएसए ने दिए विभागीय जांच के आदेश

एसएसपी ने रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दी है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि विभागीय जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है और अब सवाल उठ रहे हैं कि व्यक्तिगत हितों के लिए इस प्रकार के झूठे आरोप लगाकर संस्थागत व्यवस्था को किस हद तक नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

Also Read
View All
एंटी करप्शन : हेडमास्टर की छुट्टी को ड्यूटी बनाने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत, बीईओ और शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

एडवोकेट महजबीन हत्याकांड: पुलिस की सुस्ती पर वकीलों में उबाल, कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

ससुराल में फंदे पर लटकी मिली महिला, पति समेत पूरा परिवार फरार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज

जानलेवा गैस गीजर: बाथरूम में दंपति की मौत, पत्नी निर्वस्त्र, पति का जूते मोजे और कपड़ों में मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाले

कानून-व्यवस्था पर सीधा वार: यूपी के इस जिले में एसएसपी का बड़ा एक्शन, एक झटके में चार थानों की कमान बदली

अगली खबर