30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तपेश्वर नाथ मंदिर का रास्ता होगा फ्री, कमिश्नर और डीएम ने सबवे निर्माण को दिखाई हरी झंडी

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को तपेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग की समस्या के समाधान के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने इस मार्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को समझते हुए इसे दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

तपेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग का कमिश्नर और डीएम ने किया निरीक्षण (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को तपेश्वर नाथ मंदिर के मार्ग की समस्या के समाधान के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने इस मार्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को समझते हुए इसे दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों समेत सभी संबंधित विभागों से प्रस्तावित सबवे निर्माण की जानकारी भी प्राप्त की।

कमिश्नर ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल और उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के अधिकारियों ने सबवे निर्माण हेतु साइट की जांच की थी। इस जांच के बाद सुभाष नगर पुलिया पर लेफ्ट हैंड साइड निर्माण को संभावित न पाते हुए इसके स्थान पर बरेली जंक्शन के ईस्ट यार्ड में जुड़वां लेफ्ट हैंड साइड का प्रस्ताव रखा गया है। यह जुड़वां लेफ्ट हैंड साइड उत्तर रेलवे की नॉर्थ कॉलोनी से साउथ कॉलोनी होते हुए सुभाष नगर पुलिया तक जाएगा।

प्रस्तावित धनराशि भेजने से पहले किया निरीक्षण

उन्होंने बताया कि इस सबवे का लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्र उत्तर रेलवे और मुरादाबाद मण्डल के कार्यक्षेत्र में आता है। विस्तृत प्राक्कलन के अनुसार इस निर्माण कार्य में लगभग 54 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। निर्माण स्थल का साइट स्क्रैच भी तैयार किया जा चुका है। मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित धनराशि को राज्य सरकार को भेजने से पहले उन्होंने स्वयं जाकर निरीक्षण किया है ताकि सबवे निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।

निरीक्षण के दौरान आला अफसर भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बीडीए और रेलवे के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। इस निरीक्षण से क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ गई है और सबवे के निर्माण से इलाके में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

Story Loader