21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में गिरावट, उमस से मिली राहत, जाने अगले 24 घंटे का हाल

रिमझिम बारिश से शहरवासियों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। बरेली में शनिवार रात और रविवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम अचानक बदल गया। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलीं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने सुबह की सैर करते वक्त ठंडक का अहसास किया और दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। रिमझिम बारिश से शहरवासियों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। बरेली में शनिवार रात और रविवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम अचानक बदल गया। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलीं और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

लोगों ने सुबह की सैर करते वक्त ठंडक का अहसास किया और दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा।

तापमान में आई गिरावट, आद्रता में मामूली वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बरेली का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आद्रता (Humidity) का स्तर 74 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो बारिश के चलते थोड़ी बढ़ी जरूर, लेकिन तेज धूप न निकलने की वजह से उमस ज्यादा महसूस नहीं हुई।


सुबह की बारिश ने किया मौसम खुशनुमा

सुबह करीब 5 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ देर बाद तेज बारिश में बदल गई। यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चला। बारिश के बाद वातावरण में ताजगी छा गई और सड़कों पर पानी बहता दिखा। कुछ इलाकों में जलभराव जरूर हुआ, लेकिन कुल मिलाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

गर्मी से मिली फौरी राहत, आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की उम्मीद है। आगामी सप्ताह में एक बार फिर तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

लोगों की जुबानी

सुनील गुप्ता, निवासी सुभाषनगर ने कहा, “पिछले कई दिनों से तेज गर्मी से हाल बेहाल था, लेकिन आज की बारिश ने बड़ी राहत दी। ऐसी ही ठंडक बनी रहे तो क्या कहने।”

अंजली मिश्रा, सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वालीं बताती हैं, “सुबह की सैर के वक्त मौसम बेहद सुहावना था, हल्की ठंडक ने गर्मी की थकान उतार दी।”


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार