18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी का पर्दाफाश, रामपुर हाइवे से तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, जेवर व सामान बरामद

बरेली। सीबीगंज पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश किया है। रामपुर हाइवे से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जेवर व सामान बरामद किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cb_ganj.jpg

पस्तौर तिराहे पर घटना को अंजाम देने खड़े थे

सीबीगंज के नई बस्ती पस्तौर में चोरी हो गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को इनपुट मिला कि तीन शातिर चोर रामपुर हाइवे स्थित पस्तौर तिराहा पर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह पस्तौर निवासी अभिषेक, मोहित और अशोक है। उनके कब्जे से एक गैस सिलेंडर, रेगूलेटर, एक गैस चूल्हा, एक बूफर, एक पेंडिल सफेद धातु, मांग टीका, दो झुमकी, एक इकन्नी बरामद किया।

ये है शातिरों का आपराधिक इतिहास

पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ सीबीगंज थाने में तीन, मोहित के खिलाफ एक, अशोक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम, एसआई लल्लू गिरी, अतरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल निसार अहमद, रूपेन्द्र कुमार और रवि कुमार मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग