बरेली। जिले में बदमाशों के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हो गए है कि उन्हें अब पुलिस का जरा भी डर नहीं रह गया है। कोतवाली इलाके में चोरों ने एक महिला पुलिसकर्मी के घर को ही निशाना बना डाला और घर से 4.80 लाख रूपये की नगदी चुरा कर फरार हो गए। पुलिस लाइन में हुई चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कोतवाली पुलिस फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
ये भी पढ़ें
कांवड़ियों को गाली देने पर सपा के पूर्व सांसद पर केस दर्ज
ड्यूटी गई थी पुलिसकर्मी
पुरानी पुलिस लाइन में रहने वाली ममता शर्मा एसएसपी ऑफिस में असिस्टेंट एकाउंटेंट है। बुधवार की सुबह वो कार्यालय गई थी। दोपहर में उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान के दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई है। जिस पर ममता शर्मा जब घर आई तो उन्हें चोरी का पता चला। ममता शर्मा ने बताया कि उनके यहाँ पर 4.80 लाख रूपये रखे थे। ये रूपये उन्होंने मकान खरीदने के लिए रखे थे। ममता शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें
एसएसपी को हटवाने विधायक पप्पू भरतौल पहुंचे लखनऊ, सड़क पर उतरे समर्थक
जांच हुई शुरू
चोरी की सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने बताया कि चोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
पूर्व सांसद ने मुस्लिमों के बीच कांवड़़ियों को दी गाली और कहा- सपा को राम और शंकर से भी भिड़ना होगा