
घटना का पता चलते ही फौरन डायल 112 को दी सूचना
बुखारा मोड़ निकट लतादीप इंटर कॉलेज के पास रहने वाले धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 24 की रात उनके नवनिर्मित मकान में चोरी हो गई। चोरों ने मकान के ताले तोड़े। उनका 50 हजार का एक अल्टीनेटर जेनरेटर, 10 हजार की एक जेड प्लस पानी की मोटर, 18 हजार की चार लोहे की चौखट, चार हजार का जनरेटर टूल किट, 13 हजार की दो क्विंटल सरिया चोरी कर लिया जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है। अगले दिन उन्हें चोरी की घटना का पता चला तो फौरन उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी। जानकारी पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
ठेकेदार और मजदूरों से पूछताछ करने की मांग
धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें शक है कि कांधरपुर निवासी ठेकेदार मो शाकिर अली और लेबर अजय ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस से दोनों से पूछताछ करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मकान में सिर्फ ठेकेदार और मजदूरों का आना जाना था।
एक चोर को सरिया चोरी करते पकड़ा
धर्मेंद्र ने बताया कि एक मजदूर गुलजार सरिया चोरी करते हुए पकड़ा गया था। तब वह माफी मांगने लगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। उसे काम से निकाल दिया था। ठेकेदार के साथ और भी लोग आते थे।
Published on:
26 May 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
