22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुभाषनगर में दो घरों से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरों की करतूत

बरेली। सुभाषनगर के मढ़ीनाथ इलाके में चोरों ने शनिवार रात दो मकानों में घुसकर लाखों की चोरी की। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। रविवार सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

less than 1 minute read
Google source verification
etertyty.jpeg

जेवर, नकदी, एलईडी पर किया हाथ साफ

संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले कपिल शर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। रात 12 बजे करीब उनके घर में तीन चोर घुसे और 10 हजार रुपये, जेवर, एलईडी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए। उनके पड़ोसी सचिन शर्मा के घर भी चोरों ने धावा बोला। हालांकि वहां जगार होने से चोर केवल जूते चोरी करके भाग गए।
वारदात से पहले गली में चहलकदमी करते तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए।

अब तक हो चुकी चार घरों में चोरी

हालांकि इनके चेहरे साफ नहीं हैं। कपिल के मामा महेंद्र पाल शर्मा दरोगा के पद से साल भर पहले रिटायर हुए हैं। कपिल और उनके मामा का घर आसपास ही हैं। दोनों घरों में ताला पड़ा था। कपिल पास में ही अपने दूसरे घर में रह रहे थे। कपिल को रविवार सुबह चोरी के बारे में पता लगा। कपिल की सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। एक चोर अपनी चप्पल भी छोड़ गया है। सुभाषनगर इलाके में एक महीने के अंदर चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं। इससे लोगों में रोष है।