बरेली। मौसम विभाग ने जनपद के साथ आस-पास के नौ जिलों में आज रात तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मध्यम से भारी बारिश, तूफ़ानी हवा (30‑40 किमी/घंटा) और बिजली के कड़कने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, 34°C के आसपास अधिकतम और लगभग 33°C के न्यूनतम तापमान के बीच आर्द्रता 70‑90% के बीच रहने की संभावना है। हवा पूर्व‑उत्तर‑पूर्व की दिशा में 11‑14 किमी/घंटा की औसत रफ्तार से चल रही है, जो तेज झोंकों में 25‑32 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
रात के समय तेज बारिश के साथ बिजली‑आंधी से लोगों के घरों के सामान और पेड़-पौधों को नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गयी है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहकर आपात सेवाओं को रेडी मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, नौजवानी क्षेत्रों में बिजली कटौती और पेड़ों के झुरमुट हटाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। राज्य मौसम विभाग की ओर से जनता से निवेदन किया गया है कि वे रात के समय खुले आसमान के नीचे रहने, तेज हवा में यात्रा करने या बिजली छूने से बचें। सभी ग्रामीण और शहरी वासियों से आग्रह है कि वे बिजली उपकरणों से दूर रहें, और भीगने से बचें।
तेज हवा के साथ आने वाली बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से पेड़-पौधों, अस्थायी ढांचों, बिजली तारों और खेतों में रखे सामान को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को रात के समय घर के बाहर न निकलने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
प्रशासन ने संभावित आपदा से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में डाल दिया है। विद्युत विभाग ने निचले इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम और पंचायत विभाग को पेड़ कटाई, जलभराव रोकथाम और राहत उपकरण तैयार रखने को कहा गया है।
बाहर निकलने से पहले बारिश और आंधी की जानकारी अवश्य देखें।
खेत, बाग-बगीचे में काम करने वालों को रात में बाहर ना निकलने की सलाह।
बाहरी ढांचे, डाले गए झुरमुट, बांस की टाटियां आदि सुरक्षित जगह पर कसकर बांध दें।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Jun 2025 05:26 pm