15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीक्षांत समारोह के दौरान एबीवीपी के चक्का जाम की चेतावनी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली, जाने मामला

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 10 नवंबर को दीक्षांत समारोह होना है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दो को लेकर हल्ला बोलकर प्रदर्शन करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई है तो वहीं पुलिस प्रशासन की टेंशन भी बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
abvp.jpg

विद्यार्थियों को दोषी ठहराने में लगा विश्वविद्यालय

एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री मनीष ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय से संबद्ध 200 कालेजों से हजारों छात्र शामिल होंगे। छात्र समस्याओं को लेकर पिछले एक माह से विद्यार्थी परिषद लगातार ज्ञापन दे रहा है और आंदोलन चला रहा है। लेकिन विद्यालय प्रशासन एक भी बार छात्रों से वार्ता न करके उनपर ही गंभीर आरोप लगाकर दोषी ठहराने में पूरी ताकत लगा रहा है। एबीवीपी महानगर बरेली के तत्वावधान में हजारों विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के सामने प्रस्तुत होंगे। उनको बताएंगे विश्वविद्यालय प्रशासन की क्या मजबूरी है कि वह अपने ही विद्यार्थियों पर एफआईआर दर्ज कर रहा है। विद्यार्थियों को क्यो कूड़ा बिनने वाला बोला जा रहा है।

प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी

प्रमुख मांग को लेकर बताया कि जो रिजल्ट में गड़बड़ी हो गई है उसे तत्काल ठीक किया जाए। कभी हिंदी की जगह संस्कृत का पेपर रख दिया जाता है, कभी साइट हैक हो जाती है तो कभी छात्रों से फीस अधिक ली जा रही है। इन सभी मुद्दो का 10 नवंबर तक समाधान नहीं किया गया तो एबीवीपी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा। इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।