
घायल को प्रधान की गाड़ी से अस्पताल भेजा तो दोबारा पथराव किया
बिथरी चैनपुर के ग्राम भिंडौलिया पदारथपुर निवासी मुशर्रफ ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह गांव में ताजिया सजाने का काम करते है। शनिवार को भी गांव का ताजिया सजा रहे थे। इस दौरान गांव के ही 16 नामजद समेत 20 अज्ञात ताजिया के पास गदर करने लगे। उस समय वह तख्त को ले जाने की तैयारी कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गए। आरोपियों ने ताजिया पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे बिथरी इंस्पेक्टर ने घायल मुशर्रफ को प्रधान की गाड़ी से उपचार के लिए भेजा।
घायल को अस्पताल नहीं पहुंचने दे रहे थे अराजकतत्व
कार में मुशर्रफ, प्रधान का भाई विलाल उद्दीन, इसरार खां व उनके पिता अली खां सवार थे। गाड़ी जैसे ही एक आरोपी के घर के सामने से गुजरी तभी आरोपी ने अपने बेटे, चचेरे भाई और भतीजे से मदद से दोबारा पथराव कर दिया। इसके बाद कई आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने घायल को बचाकर मामला शांत कराया। घायल को अस्पताल भेजा। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
29 Jul 2023 08:32 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
