25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली के ये तीन उद्यमी देते हैं सबसे ज्यादा टैक्स, जाने इनका कारोबार, डीएम ने किया सम्मानित

शनिवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में भामाशाह की जयंती एवं व्यापारी कल्याण दिवस पर प्रशासन और जिले के विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। शनिवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में भामाशाह की जयंती एवं व्यापारी कल्याण दिवस पर प्रशासन और जिले के विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी और सबसे अधिक टैक्स देने वाले करदाताओं को डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले तीन करदाताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम रविन्द्र कुमार ने भामाशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए कहा कि संपन्न और सक्षम लोग समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर जिले में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले तीन औद्योगिक आस्थानों में एरोमैटिक एवं एलाइड केमिकल के गौरव मित्तल, खंडेलवाल इडेबल ऑयल के दिलीप खंडेलवाल और कोरल मोटर्स के अजय अग्रवाल को "भामाशाह पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाकर किया सम्मान महसूस
उद्यमियों ने बताया कि इस तरह से पुरस्कार पाकर हम लोग सम्मानित महसूस कर रहे हैं। जो भारतीय इतिहास में देशभक्ति और निस्वार्थता के ऐसे प्रतीक का नाम रखता है। यह पुरस्कार डीएम रविंदर कुमार और जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा हम अपने टैक्स दायित्वों को पूरा करके और जिम्मेदार नागरिक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपने देश के विकास में योगदान देने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। हम भविष्य में भी इस भूमिका को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके हैं रोमांचित
एरोमैटिक एवं एलाइड केमिकल के गौरव मित्तल ने बताया कि एरोमैटिक और एलाइड केमिकल्स (1977 से स्थापित) के लिए बहुत गर्व और सम्मान का दिन है। जिनकी सीबीगंज औद्योगिक एस्टेट बरेली में अपनी निर्माण इकाई है। वे 1977 से प्राकृतिक और जैविक एसेंशियल आयल, हर्बल एक्सट्रेक्ट, मिंट ऑयल्स के निर्माण और निर्यात में लगे हुए हैं। हम अपने क्षेत्र बरेली में सबसे अधिक जीएसटी करदाता होने के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके रोमांचित हैं। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, जिसे "भामाशाह पुरस्कार" के नाम से जाना जाता है, हमारे लिए बहुत महत्व रखता है।

भामाशाह थे एक असाधारण ऐतिहासिक व्यक्ति
दानवीर भामाशाह (1547-1600) एक असाधारण ऐतिहासिक व्यक्ति थे। जो मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ प्रतिरोध के दौरान महाराणा प्रताप के प्रति अपनी अटूट वफादारी और पर्याप्त वित्तीय सहायता के लिए जाने जाते थे। अपने राज्य को पुनः प्राप्त करने के लिए महाराणा प्रताप के प्रयासों को बनाए रखने में उनका निस्वार्थ योगदान महत्वपूर्ण था।

यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग, राज्य कर विभाग और प्रशासन की ओर से किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक राज्य कर नीलम रानी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रतिपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग