25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईको कार से लगा रहे थे रेस, डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो की मौत, छह गंभीर रुप से घायल

दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पहले हादसे में बरात से लौट रहे दो कार चालकों के बीच रेस के दौरान एक कार भोजीपुरा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दूसरे हादसे में चालक को नींद की झपकी आने से डीसीएम ट्रक में घुस गई, जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पहले हादसे में बरात से लौट रहे दो कार चालकों के बीच रेस के दौरान एक कार भोजीपुरा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। दूसरे हादसे में चालक को नींद की झपकी आने से डीसीएम ट्रक में घुस गई, जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई।

दूल्हे के ममेरे भाई की मौके पर मौत

सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव जोगीठेर से शनिवार को देवरनियां इलाके के कनमन गांव में बरात गई थी। खाना व जयमाला कार्यक्रम के बाद दो इको कार चालक शनिवार की देर रात बरातियों को लेकर जोगीठेर लौटने लगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों कारों के बीच कनमन से रेस शुरू हो गई कि कौन पहले जोगीठेर पहुंचेगा। इस दौरान भोजीपुरा-बरेली प्लाईवुड फैक्टरी के आगे बरातियों से भरी कार रात करीब साढ़े 12 बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार दूल्हे के ममेरे भाई 22 वर्षीय विशाल निवासी पहाड़गंज थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत हाल निवासी संजय नगर थाना बारादरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। कार में बैठे जोगीठेर निवासी संदीप, सोनू, मनीष, सुधांशु, सुमित, विकास घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसआई संजीव त्यागी ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसमें मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली।

झपकी आने से ट्रक में घुसी डीसीएम

मीरगंज में चालक को झपकी लगने से रविवार सुबह ट्रक में डीसीएम घुस गई, जिसमें बदायूं के एक चालक की मौत हो गई। इस दौरान हाईवे पर बरेली-दिल्ली हाईवे पर करीब लंबा जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ी को हटवाकर जाम खुलवाया। रविवार सुबह तड़के चार बजे एक डीसीएम चालक दिल्ली की तरफ से बरेली की ओर जा रहा था। मीरगंज फ्लाईओवर पर नींद के चलते चालक की डीसीएम ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। चालक केबिन में फंस गया। काफी देर बाद पुलिस ने बमुश्किल निकालकर उसे अस्पताल भेजा, जहां 35 वर्षीय अरविंद पुत्र वीरपाल निवासी अब्दुल्ला गंज, थाना उझानी, बदायूं की मौत हो गई।