18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में चोरों का धावा, आधी रात को घर के आंगन से चार भैंसें चोरी

शहर में भैंस चोर सक्रिय हो गए हैं, ये घरों और घर के बाहर बंधे पशुओं को निशाना बना रहे हैं। बिथरी क्षेत्र में बुधवार रात एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया। घर के आंगन में बंधी चार भैंसों को चुरा ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। शहर में भैंस चोर सक्रिय हो गए हैं, ये घरों और घर के बाहर बंधे पशुओं को निशाना बना रहे हैं। बिथरी क्षेत्र में बुधवार रात एक घर में चोरों ने धावा बोल दिया। घर के आंगन में बंधी चार भैंसों को चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दूध बेचकर परिवार को पालन-पोषण करता था पीड़ित

बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नवदिया झादा निवासी दिलीप पुत्र सतपाल डेरी संचालक हैं। वह भैंसों को दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन बुधवार रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के आंगन में बंधी चारों भैंसों को चुरा लिया। पीड़ित सुबह पांच बजे भैंसों को चारा खिलाने के लिए उठा तो भैंसें गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी भैंसों को कोई सुराग नहीं लगा। एक ही रात में चार भैंसों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

ठंड के कारण बढ़ रही चोरी की घटनाएं

ठंड अधिक होने की वजह चोरी की घटनाएं बड़ने लगी हैं। क्योंकि रात के समय में कोहरा भी अधिक होता है। इसलिए चोरों को चोरी करने में आसानी हो जाती है। बिथरी क्षेत्र में एक ही रात में चार भैंसें चोरी होने से दहशत फैल गई है। पशु पालने वाले गांव के अन्य लोग इस घटना के सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने चोरी रोकने के लिए प्रयाप्त इंतेजाम कर लिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग