
बरेली। बरेली क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक फ्लावर शो 2025 का आयोजन बरेली क्लब लॉन में किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रकार के फूलों, पौधों और कलात्मक उद्यान संरचनाओं की अद्भुत झलक देखने को मिली। शो ने न केवल उद्यान प्रेमियों बल्कि आम जनता को भी आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन करने के लिए बरेली शहर के छह प्रतिष्ठित उद्यान विशेषज्ञों की जूरी गठित की गई थी। जिसमें रूबी सिंह, सुभाश्री सागरिका साहू, सनी चावला, परिनिता निझावन और राम गुप्ता ने बारीकी से निरीक्षण किया। फ्लावर शो कार्यक्रम में न्यायाधीशों के निर्णय के अनुसार विजेता घोषित किए गए। जिसमें विजेता जूनियर लीडर्स अकादमी, उपविजेता छावनी बोर्ड, बरेली, द्वितीय उपविजेता मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र रहे।
फ्लावर शो न केवल रंग-बिरंगे फूलों का उत्सव था, बल्कि इसने विविधता, स्थिरता और सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस आयोजन ने हरे-भरे और अधिक पर्यावरण-अनुकूल बरेली शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस दौरान फ्लावर शो के पुरस्कार वितरण समारोह में मेजर जनरल राजेंद्र राय, ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती, ब्रिगेडियर एसके आनंद, राजा चावला, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत पॉल, कर्नल अंकुर शर्मा, विक्रांत सिंह और कर्नल बीबी साहू समेत अन्य क्लब के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
30 Mar 2025 08:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
