
video: आधी ट्रेन लेकर भागा ड्राइवर, बोगी को खोलकर देखा तो अफसरों के होश उड़ गए
बरेली। रेलवे के कर्मचारियों की मदद से सरकार को करोड़ों को चूना लगाया जा रहा है। इसका खुलासा बरेली जंक्शन पर हुआ है। वाणिज्यकर विभाग ने दिल्ली से लाए जा रहे माल की जांच के लिए जब जंक्शन पर छापेमार कार्रवाई की तो स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई और ड्राइवर दिल्ली-बरेली पैसेंजर ट्रेन की पार्सल बोगी लेकर प्लेटफार्म से भाग गया। इसकी जानकारी जब वाणिज्यकर विभाग ने रेलवे के अफसरों को दी तो बोगियों को वापस प्लेटफार्म नम्बर चार पर लाया गया और माल की जांच की गई तो बोगी में लदे माल का कोई कागज नहीं मिला जिस पर माल को जब्त कर लिया गया। ये माल लगभग एक करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पड़ा छापा
दीपावली के अवसर पर बड़ी तादात में व्यापारी रेलवे के जरिए दिल्ली से माल मंगा रहे हैं। दिल्ली से मंगाए गए माल पर टैक्स न देना पड़े इसके लिए टैक्स चोरों ने रेलवे के अफसरों और कर्मचारियों से मिलीभगत कर ली है। रविवार को वाणिज्य कर विभाग को सूचना मिली कि दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन से बड़ी तादात में माल टैक्स चोरी कर बरेली लाया जा रहा है इस सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की मोबाइल टीम ने जंक्शन पर छापा मार दिया। जंक्शन पर जब छापेमार कार्रवाई हुई तो ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ। वाणिज्यकर विभाग के अफसरों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो वह इंजन के साथ बोगी लेकर जंक्शन पर लौटा।
शिकायत पर पड़ा छापा
वाणिज्यकर विभाग के एडिश्नल कमिश्नर एसपी सिंह के नेतृत्व में जंक्शन पर टैक्स चोरों की तलाश में छापेमारी की गई। अफसरों को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बरेली पैसेंजर से लाखों की टैक्स चोरी का माल आ रहा था। ट्रेन दोपहर एक बजे के बाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तो अफसरों ने घेराबंदी कर ली। ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर को पता चला कि वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा है। ऐसे में उसने तुरंत इंजन के साथ पार्सल बोगी को अलग किया और उसे यार्ड की तरफ लेकर भाग गया। इस पर अफसरों ने रेलवे अफसरों के सामने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह राजकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है। इस मामले में जिन कर्मचारियों व अफसरों की मिलीभगत है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके कुछ मिनट बाद ही ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया। अफसरों ने पार्सल बोगी खोलकर माल की जांच शुरू की तो माल के प्रपत्र नहीं मिले। अफसर टैक्स चोरी के माल का आंकलन करने में जुटे है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से लाया गया माल एक करोड़ से ज्यादा का भी हो सकता है।
बाकी बोगियां प्लेटफार्म पर खड़ी रहीं
स्टेशन पर छापेमारी हुई तो ड्राइवर माल लदी बोगियां लेकर प्लेटफार्म से भाग गया जबकि बाकी बोगियां मौके पर ही खड़ी रही। वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त निदेशक एलजी यादव ने बताया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्टेशन पर मौजूद अफसरों से की तो उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म खाली करने के लिए ड्राइवर बोगियां लेकर यार्ड में चला गया था। वाणिज्यकर विभाग के अफसर का कहना है कि अगर प्लेटफार्म खाली करना था तो पूरी बोगियां ले जाई जाती सिर्फ माल लदी बोगियां ही क्यो ले जाई गई। इसकी शिकायत जब डीआरएम मुरादाबाद से की गई तो बोगियां वापस प्लेटफार्म पर लाई गई और माल की जांच की गई।
Published on:
29 Oct 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
