बीसलपुर चौराहे पर स्थित पुलिया के निर्माण कार्य के चलते नगर प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा निर्माणाधीन इस पुलिया के चलते 20 से 30 दिनों तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक जाम से बचने और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर व्यवस्था को नियंत्रित किया है।
बरेली। बीसलपुर चौराहे पर स्थित पुलिया के निर्माण कार्य के चलते नगर प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा निर्माणाधीन इस पुलिया के चलते 20 से 30 दिनों तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक जाम से बचने और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर व्यवस्था को नियंत्रित किया है।
बीसलपुर जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर जगतपुर से बीसलपुर के बीच स्थित पुरानी पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम ने इस कार्य के लिए 82 लाख रुपये PWD को जारी किए हैं। फिलहाल पुरानी पुलिया के आधे हिस्से को हटाकर नई पुलिया का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
निर्माण स्थल के आसपास 50 मीटर क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।
सेटेलाइट से आने वाले वाहन अब सीधे अपने मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे।
जबकि पीलीभीत की दिशा से सेटेलाइट की ओर जाने वाले वाहनों को पहले बीसलपुर रोड की ओर मोड़ना होगा और वहां से 50 मीटर आगे जाकर यूटर्न लेकर दोबारा पीलीभीत बाईपास पर लौटना होगा।
रविवार को पीलीभीत रोड से सेटेलाइट की ओर जाने वाला एक लेन पूरी तरह बंद कर दी गई है।
PWD अधिकारियों ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। लक्ष्य है कि तय समयसीमा के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि सामान्य यातायात जल्द बहाल किया जा सके।
प्रभावित होंगे ये मार्ग:
पीलीभीत बाईपास
सेटेलाइट रोड
बीसलपुर रोड
जगतपुर से बीसलपुर चौराहा तक का क्षेत्र