
बरेली। भोजीपुरा के एक युवक को शादी के नाम पर ऐसा धोखा मिला है कि वो उसे जिंदगी भर नहीं भुला सकेगा। युवक की शादी लड़की से न होकर किन्नर से करा दी गई और जब युवक को इस बात की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया जिसके बाद युवक के ससुराल पक्ष के लोग उसके घर आ धमके और शादी में चढ़ाया गया लाखों का जेवर और तीस हजार की नगदी और युवक की पत्नी को अपने साथ ले गए। जिसके बाद युवक ने एसएसपी ऑफिस में पूरे मामले की शिकायत की है। युवक की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है।
क्या है मामला
एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे भोजीपुरा के रहने वाले सितारुद्दीन ने बताया कि उसकी शादी 25 मार्च 2017 को रामपुर के शाहाबाद थाने के पस्तौर गांव की एक लड़की से तय हुई थी लेकिन जब वो बारात लेकर पहुंचा तो उसकी शादी उस लड़की की जगह उसकी बहन से जबरन करा दी गई और जब वो उसको दुल्हन बना कर अपने घर लाया तो उसे पता चला कि वो तो किन्नर है। धोखा खाए युवक का आरोप है कि शादी के सात दिन बाद ही किन्नर ने अपने साथियों को बुला लिया और घर से जेवर और नकदी लेकर चली गई।
वसूली रंगदारी
युवक ने बताया कि जब वो अपनी ससुराल गया तो उसे वहां बंधक बना लिया गया और उससे 50 हजार की रंगदारी वसूल की गई और अब उससे 2.50 लाख रुपए की और मांग की जा रही है। युवक का कहना है कि उसके ऊपर दबाव बनाने के लिए उस पर रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।
एसएसपी ऑफिस में की शिकायत
शादी के नाम पर ठगी का शिकार युवक एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचा और उसने धोखा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवक शिकायत पर एसपी क्राइम ने भोजीपुरा पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
Published on:
07 Feb 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
