
बरेली। आईपीएल सट्टेबाजों ने बरेली के कई घर तबाह कर दिये। सट़्टेबाजी की लत की वजह से उनके घर और फ्लैट तक बिक गये हैं। जमीनों वाले लोग मजदूरी कर रहे हैं। आईपीएल के सट्टेबाजों ने किला इलाके के एक युवक को इतना मजबूर कर दिया। उसकी पत्नी और मां का जेवर बिकवा दिया। रुपये मांगने पर उसे पीटा। तमंचा तानकर मोबाइल छीन लिया। सट्टेबाजों की धमकियों से परेशान होकर उसने बुधवार रात को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
क्रिकेट लीग के सट्टे में हारा 18 लाख रुपये, जेब से मिला सुसाइड नोट
किला में सुदामा नगरी कालोनी के रहने वाले अंकित ने बुधवार रात करीब 11 बजे प्रेमनगर थाने के सामने वाली गली में जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। वह वहीं गिर पड़ा। जिस पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद किसी ने 108 नंबर एंबुलेंस पर काल की। रात करीब 11.40 पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंकित की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह ऑनलाइन बुकिंग कर क्रिकेट लीग में सट्टा लगाने वालों के चंगुल में फंस गया। मां और पत्नी के जेवर बेचकर 18 लाख रुपये किला थाने के पास गली में रहने वाले वाले सर्जन कपूर उर्फ शांति भाई, फरीदपुर के धर्मेंद्र व उनके साथी सट्टेबाजों को दे दिए।
सट्टेबाजों ने दी परिवार समेत उड़ाने की धमकी
चार पांच महीने सट्टेबाजों ने उसे हर महीने रुपये दिये। इसके बाद रुपये देना बंद कर दिया। वह कर्ज में डूबने लगा और एक-एक रोटी को मोहताज हो गया। उसने सट्टेबाजों से अपने रुपये मांगे। जिस पर उन्होंने उसे पीटा। मोबाइल छीनकर आईडी डिलीट कर दी। परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी। सट्टेबाज, किला, प्रेमनगर, फरीदपुर और इज्जतनगर, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी मुझे माफ कर देना, मैं आपको कोई खुशी नहीं दे सका। मेरी पत्नी का ख्याल रखना।
दो दिन पहले वायरल हुआ था सट्टेबाजों का आडियो
बरेली में दो दिन पहले दो ऑडियो वायरल हुये थे। इसमें अमेरिकन आईडी को लेकर सट्टेबाज शांति भाई और पंकज बात कर रहा है। जबकि सर्जन उर्फ शांति भाई अमेरिकन आईडी लेने की बात कर रहा है, पंकज उससे मना कर रहा है। फरीदपुर का संदीप, रिठौरा के सौरभ गुप्ता, प्रेमनगर में धर्मकांटे के पास रहने वाला सूद आईडी लेकर सट्टेबाजी कर रहे हैं। बानखाना का रहने वाला मोहसिन भी आईपीएल में अमेरिकन, कोचीन और महाराजा लीग में सट्टा लगवा रहा है। सट्टेबाजों ने हाल ही के दिनों में लाखों रुपये कमाये हैं।
बरेली छोड़कर फरार हुये सट्टेबाज, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आईपीएल के सट्टेबाज घटना के बाद जिला छोड़कर फरार हो गये हैं। अंकित के जहर खाने के बाद से सट्टेबाजों में खलबली मची है। उन्होंने अपनी सभी आईडी बंद कर दी है। कई सट्टेबाज उत्तराखंड और नेपाल भाग गये हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि अंकित के जहर खाने की जानकारी मिली है, लेकिन थाने पर कोई शिकायत नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
29 Aug 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
