23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक मैनेजर की धमकियों से परेशान रेलवे कर्मचारी ने किया सुसाइड, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

भोजीपुरा क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी ने बैंक मैनेजर की कथित प्रताड़ना से आहत होकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बैंक मैनेजर पर अभद्रता और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी ने बैंक मैनेजर की कथित प्रताड़ना से आहत होकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बैंक मैनेजर पर अभद्रता और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भोजीपुरा के पीपल साना चौधरी गांव निवासी मृतक 28 वर्षीय अमित पाल भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रॉलीमैन के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार, उसके बैंक खाते में 16 लाख का लेनदेन हुआ था। इसको लेकर स्थानीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक ने बीते कई दिनों से उसे लगातार बुलाकर मानसिक दबाव बनाया। आरोप है कि प्रबंधक ने लेनदेन को नंबर दो का पैसा बताते हुए अमित को जमकर फटकार लगाई और नौकरी छुड़वा देने की धमकी तक दी।

परिजनों का आरोप, मानसिक दबाव बना मौत की वजह

मंगलवार देर रात अमित की पत्नी नीलम जब भोजन लेकर कमरे में पहुंची तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिजन तत्काल उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता मोहनलाल ने बताया कि अमित को नौ साल पहले रेलवे में बीआरएस योजना के तहत नौकरी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर की धमकियों और प्रताड़ना से ही अमित ने यह कदम उठाया।

पुलिस कर रही जांच, बैंक प्रबंधक ने भी दी सफाई

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है, लेकिन परिजनों के आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के खाते में 16 लाख का संदिग्ध लेनदेन हुआ था, जिसकी रिपोर्ट साइबर सेल में दर्ज है। खाते को होल्ड पर रखा गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना से बैंक का कोई सीधा संबंध नहीं है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग