बरेली

ट्रक ने रिटायर्ड सैन्यकर्मी को रौंदा, मौत, हादसे के बाद चालक फरार

बरेली। नहर की पुलिया के पास बाइक सवार रिटायर्ड सैन्यकर्मी को ट्रक ने रौंद दिया। सड़क हादसे में सैन्यकर्मी की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

less than 1 minute read
May 26, 2023

नहर की पुलिया के पास हुआ हादसा

इज्जतनगर के अड़ुपुरा निवासी इतवारी लाल यादव (52) सेना से नायक पद से रिटायर्ड थे। वह गुरुवार रात किसी काम से घर से बाहर गए थे। नहर की पुलिया के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सैन्यकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान भीड़ जुट गई। जानकारी पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की चार बेटियां और एक बेटा है। परिवार में रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही चालक को तलाश

हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया है। पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों को भी खंगाला। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Published on:
26 May 2023 11:30 am
Also Read
View All
पत्नी को छत से धकेलकर किया लहूलुहान… अस्पताल पहुंचते ही पति ने फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी

यूपी के कई जिलों में मिनरल वाटर कंपनियों पर बड़ा शिकंजा, एफएसडीए ने 39 ब्रांडों की बिक्री पर लगाई रोक, जानें क्यों…

राहुल सागर हत्याकांड: भीमा और आकाश ठाकुर पर 25-25 हजार इनाम घोषित, लकी लभेड़ा पहले ही गिरफ्तार

कैफे में घुसकर संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, युवक-युवती से मारपीट, जान बचाने को खिड़की से कूदे दोनों, 8 पर एफआईआर

कौम का बड़ा नेता बनने की ख्वाहिश में आईएमसी यूथ विंग अध्यक्ष बन गया बरेली हिंसा का मोस्ट वांटेड, बवालियों की होगी कुर्की, हो सकता है हॉफ एनकाउंटर

अगली खबर