जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में तैनात एक सतर्क हवलदार ने सेना परिसर से चोरी की वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। आरोपी व्यक्ति आर्मी कैंट क्षेत्र से लोहे का गेट चुराकर ले जा रहा था, जिसे हवलदार ने मौके पर धर दबोचा। घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई और आरोपी को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
बरेली। जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में तैनात एक सतर्क हवलदार ने सेना परिसर से चोरी की वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। आरोपी व्यक्ति आर्मी कैंट क्षेत्र से लोहे का गेट चुराकर ले जा रहा था, जिसे हवलदार ने मौके पर धर दबोचा। घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई और आरोपी को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम गौतम पुत्र गोपाल सिंह बताया है। आरोपी कैंट के ग्राम ठिरिया निजावत खां, वार्ड संख्या 1 का निवासी है। वर्तमान में वह सदर कैंट के मोहल्ला यादव में राजा राम के मकान में किराये पर रह रहा था।
आगरा के अछनेरा निवासी हवलदार राम लखन पुत्र शिवराम सिंह वर्तमान में जाट रेजीमेंट सेंटर, बरेली में सेवारत हैं। वे रोज की तरह ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने परिसर में एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी लोहे का गेट खींचते हुए देखा। बिना समय गंवाए हवलदार ने उसे रोका, पूछताछ की और फिर गिरफ्त में लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
घटना के बाद सेना परिसर की निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। अधिकारियों ने माना कि यदि हवलदार की तत्परता नहीं होती तो यह व्यक्ति परिसर से महंगी संपत्ति चुराने में सफल हो सकता था। सेना ने पूरे परिसर की सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा शुरू कर दी है।