
दुबई पहुंचते ही आरोपी ने रुपये मंगवाए
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सतुईया कला निवासी मोहसिन हसन ने बताया कि उनके मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति से अक्सर बात होती थी। एक दिन उस व्यक्ति ने कहा कि वह मोहसिन के भाई नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास की नौकरी दुबई में लगवा देगा। बताया कंपनी में पैकिंग का काम करने वाले लोगों की जरूरत है। इसका खर्चा 46,500 बताया। उसने एक सप्ताह के अंदर काम कराने की बात कही। नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास 13 नवंबर को दुबई चले गए। वहां पहुंचकर आरोपी ने रुपये मांगे तो मोहसिन ने उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 17 नवंबर को रुपये डाल दिए।
रुपये मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद आरोपी ने कहा कि नवीन हसन और मोहम्मद अब्बास के ऑफर लेटर में हस्ताक्षर मैच नहीं है इस पर 21000 की पेनल्टी बताई गई। मोहसिन ने 18 नवंबर को 11000 और 19 नवंबर को आरोपी के द्वारा दिए गए खाता में रुपये डलवा दिए। जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने अपना रुपये वापस मांगे तो आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। मोहसिन ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
09 Dec 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
