बरेली

तालाब में नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबकर मौत, तीसरे की हालत गंभीर, जाने पूरा मामला

बिल्सी क्षेत्र के गांव वैन में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने गए तीन किशोरों में से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे किशोर को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
मृतक नवनीत और भुवनेश का फाइल फोटो (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बदायूं। बिल्सी क्षेत्र के गांव वैन में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने गए तीन किशोरों में से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे किशोर को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया।

जानकारी के मुताबिक, गांव वैन निवासी वेदप्रकाश का 14 वर्षीय बेटा नवनीत और 9 साल का छोटा भाई भुवनेश अपने पड़ोसी पप्पू के बेटे 10 वर्षीय अमर के साथ गांव के बाहर सिद्धपुर मार्ग किनारे खेत में बने गड्ढे में नहाने गए थे। रविवार रात हुई तेज बारिश के कारण गड्ढा पानी से लबालब भर गया था। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए।

अमर ने डूबते हुए मदद के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने आनन-फानन में तीनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने नवनीत और भुवनेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमर की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो बेटों की मौत से वेदप्रकाश का पूरा परिवार सदमे में है। वे घोड़ा-तांगा चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। घर में पहले से ही आर्थिक तंगी थी, ऊपर से एक साथ दोनों बेटों की मौत से कोहराम मच गया है। बहनें लवली और बबली का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है।

Also Read
View All

अगली खबर