2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएसपी के टेस्ट में फेल दो सिपाही सस्पेंड, दरोगाओं पर बैठाई जांच, कई पुलिस कर्मियों को मिला पुरस्कार

एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सीबीगंज और भोजीपुरा का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सीबीगंज और भोजीपुरा का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। वहीं एसएसपी के असलाह टेस्ट में पास हुए दोनों थाने के कई सिपाहियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं टेस्ट में फेल हुए सीबीगंज थाने के एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्य भोजीपुरा के कई दरोगा पर जांच बैठाने के साथ ही एक सिपाही को लाइन हाजिर किया। दूसरे को पुलिस लाइन में होने वाली सभी परेड में सम्मलित होने के निर्देश दिए हैं।

सीबीगंज थाने के इन सिपाहियों को किया गया पुरस्कृत, एक लाइन हाजिर

एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को सीबीगंज थाने का निरीक्षण कर थाने के दरोगा व सिपाहियों का टेस्ट लिया। टेस्ट में सिपाही अमित कुमार दिए गए समय में असलाह को खोल कर बंद नहीं कर पाया। जिसके बाद सिपाही को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। मात्र 29 सेकेंड में असलाह इंसास राइफल को खोल कर बंद करने पर पांच साल से थाने में तैनात सिपाही अरविंद कुमार को 2500 रुपए का नगद पुरुस्कार देकर उसका उत्साह बर्धन किया। हेड कांस्टेबल रूपेंद्र कुमार को जनसुनवाई में बेहतर कार्य करने ब फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने ,कांस्टेबल इमरान खान इंसास राइफल व कांस्टेबिल महिपाल के द्वारा ए के 47 राइफल के बारे में पूरी जानकारी देने एवं दरोगा रविन्द्र कुमार द्वारा बेहतर कार्य करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की। करीब दो घंटे तक चले टेस्ट ब मुआयने में एसएसपी ने थाने के असलाहो का रख रखाव, रजिस्टर, मुकदमों की विवेचनाये आदि का गहनता से निरीक्षण किया।

भोजीपुरा थाने के दरोगाओं पर बैठाई जांच, दो सिपाहियों पर लाइन की कार्रवाई, कईओं को दिया पुरुस्कार

थाना समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को चेक किया गया तो पिछले समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र का निस्तारण में कमी आई। इसलिए एसएसपी ने थाने के सभी विभागीय दरोगाओं पर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सिपाही संजय सागर को समाधान दिवस प्रकरण में लाइन हाजिर किया गया है। वहीं सिपाही तनवेश कुमार के काम से नाखुश होकर पुलिस लाइन में होने वाली सभी परेड में सम्मलित होने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा एक सिपाही को असलाह टेस्ट में पास होने पर वहीं एक दरोगा और एक सिपाही के अच्छे काम से खुश होकर उन्हें पुरुस्कार दिया गया। जिसमें दरोगा सुरेन्द्र सिंह और सिपाही सचिन चौधरी के अच्छे काम की प्रशंसा की, और असलाह टेस्ट में पास हुए श्रवण कुमार को दो-दो हजार के दो पुरस्कार मिले।

एसएसपी का व्यापारियों ने किया स्वागत

एसएसपी अनुराग आर्य का सीबीगंज थाने पहुंचकर व्यापारियों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, सीबीगंज इकाई अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी , श्याम नारायण सक्सेना , हरिओम गुप्ता , अमन गुप्ता ,श्याम पाल साहू ,राजीव कुमार, गौरव वर्मा ,अनिल कुमार आदि शामिल रहे। एसएसपी ने व्यापारियों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग