वीडियो: बेशर्म गाने पर फिनिक्स मॉल में शो के दौरान बवाल, 2 गुटों में मारपीट
बरेली में गुरुवार को फिनिक्स मॉल में पठान मूवी का शो चल रहा था। इसी दौरान जैसे ही बेशर्म रंग गाना आया। कुछ लोग शो के बीच में छींटाकशी करने लगे। देखते ही देखते दो गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि PVR के सिक्योरिटी गार्ड भी बीच-बचाव में आ गए।